उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना: 31 मार्च तक मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर रहेंगे बंद - मां मनसा देवी और मां चंडी देवी न्यूज

हरिद्वार में आगामी 31 मार्च तक मां मनसा देवी और चंडी देवी का मंदिर पूरी तरह बंद रहेंगा. साथ ही दोनों मंदिरों के रोपवे को भी बंद किया गया है.

temple closed
मंदिर बंद

By

Published : Mar 22, 2020, 10:34 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 12:49 PM IST

हरिद्वार:कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. इसी को मद्देनजर हरिद्वार में आगामी 31 मार्च तक मां मनसा देवी और मां चंडी देवी का मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा. साथ ही दोनों मंदिरों के रोपवे को भी बंद किया गया है. इस दौरान मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के आने पर रोक भी रहेगी. कोरोना वायरस के चलते दोनों मंदिरों के प्रशासन ने यह फैसला लिया है.

31 मार्च तक मां मनसा देवी और चंडी देवी मंदिर बंद.

चंडी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित गिरी ने बताया कि मंदिर बंद रहने के दौरान श्रद्धालु लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मंदिर में होने वाली आरती देख सकेंगे और मंदिर के अंदर केवल तीर्थ पुरोहित ही तमाम धार्मिक अनुष्ठान कर सकेंगे.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय पहलवान लाभांशु शर्मा कोरोना संदिग्ध, दिल्ली अस्पताल में भर्ती

कोरोना वायरस के चलते 21 मार्च को ही दोनों मंदिरों को जाने वाले रोपवे और मंदिरों को बंद कर दिया गया. इस दौरान श्रद्धालुओं से भरे रहने वाले मंदिरों के बाजार में सन्नाटा पसर गया. आगामी 31 मार्च तक यह व्यवस्था जारी रहेगी.

Last Updated : Mar 22, 2020, 12:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details