हरिद्वार:कोरोना वायरस को देखते हुए देशभर में सतर्कता बरती जा रही है. इसी को मद्देनजर हरिद्वार में आगामी 31 मार्च तक मां मनसा देवी और मां चंडी देवी का मंदिर पूरी तरह बंद रहेगा. साथ ही दोनों मंदिरों के रोपवे को भी बंद किया गया है. इस दौरान मनसा देवी और चंडी देवी मंदिरों में आम श्रद्धालुओं के आने पर रोक भी रहेगी. कोरोना वायरस के चलते दोनों मंदिरों के प्रशासन ने यह फैसला लिया है.
चंडी देवी मंदिर के मुख्य पुजारी रोहित गिरी ने बताया कि मंदिर बंद रहने के दौरान श्रद्धालु लाइव स्ट्रीमिंग के माध्यम से मंदिर में होने वाली आरती देख सकेंगे और मंदिर के अंदर केवल तीर्थ पुरोहित ही तमाम धार्मिक अनुष्ठान कर सकेंगे.