हरिद्वार:उत्तराखंड में इस समय चुनावी समर चल रहा है, जहां सभी राजनीतिक पार्टियों के बड़े नेता उत्तराखंड के दौरे कर रहे हैं. वहीं, उत्तराखंड में अपनी जमीन तलाश रही आम आदमी पार्टी भी अपने स्टार नेताओं को उत्तराखंड में भेज रही है. इस कड़ी में आज दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया उत्तराखंड पहुंचे. इससे पहले वे पहले टिहरी गये. जिसके बाद वे हरिद्वार आए. हरिद्वार में उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया.
देर शाम मनीष सिसोदिया हरिद्वार के जगतगुरु आश्रम पहुंचे. यहां उन्होंने जगतगुरु शंकराचार्य राज राजेश्वराश्रम से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया. जिसके बाद उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि फिलहाल उत्तराखंड में तीसरे नंबर पर दिख रही आम आदमी पार्टी अगले 30 दिनों के अंदर पहले स्थान पर होगी. उन्होंने कहा आज आम आदमी पार्टी को उत्तराखंड की जनता पसंद कर रही है. लोगों के मन में आम आदमी पार्टी ने नंबर वन की स्थिति पा ली है.
पढ़ें-टिहरी में मनीष सिसोदिया ने किया डोर टू डोर कैंपेन, दल-बदल के मुद्दे पर साधी चुप्पी