रुड़की: कोरोना वायरस और लॉकडाउन की दोहरी मार से बागवानों के चेहरे मुरझाने लगे हैं. लॉकडाउन की वजह से बागवान इस बार आम के पेड़ों पर कीटनाशक का छिड़काव नहीं कर पाए थे, जिस वजह से आम की पूरी फसल बर्बाद होने की कगार पर है. ऐसे में बागवानी करने वाले किसानों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है.
सहरानपुर और रुड़की में आम की काफी अच्छी पैदावार होती है. यहां के आम देशभर में प्रसिद्ध है. हर बड़ी मात्रा में यहां के आम मुम्बई और दिल्ली जैसी मंडियों में जाता है, लेकिन इस बार आम की फसल बर्बाद की कगार पर है. आम की फसल अच्छी होती है तो बड़े आढ़ती आम के ठेकेदारों को पहले ही एडंवास रकम देते थे, जिससे उन्हें काफी सहायता मिलती थी.