रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में मोहम्मदपुर झाल पर चार दिन पहले गंगनहर में कूदकर आत्महत्या करने वाली दोनों बहनों के शवों को पुलिस ने शुक्रवार को बरामद कर लिया है. बहनों के साथ गंगनहर में कूदने वाले एक युवक के शव को पुलिस ने घटना वाले दिन ही बरामद कर लिया था.
बता दें कि चार दिन पहले नारसन के मोहम्मदपुर झाल पर दो युवतियों समेत एक युवक ने गंगनहर में कूदकर आत्महत्या कर ली थी. तीनों को डूबता देख आसपास के लोगों ने बचाने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवक के शव को तो उसी दिन बरामद कर लिया था, लेकिन दोनों बहनों का शव बरामद नहीं हुए थे. जिनकी पुलिस तभी से तलाश कर रही थी.
पढ़ें-दो नाबालिग बहनों ने युवक के साथ गंगनहर में लगाई छलांग, एक शव बरामद
शुक्रवार को पुलिस ने दोनों युवतियों के शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है. प्रशिक्षु आईपीएस हिमांशु वर्मा ने बताया कि पुलिस को चार दिन पहले सूचना मिली थी कि दो युवतियों समेत एक युवक ने गंगनगर में छलाग लगा दी है. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों की खोजबीन की. युवक का शव तो घटना वाले दिन ही मिल गया था. लेकिन युवतियों के शव चार दिन बाद मिले हैं. तीनों का नाम उज्जवल, विधि और सुहानी है. विधि और सुहानी संगी बहनें है. इन्होंने आत्महत्या क्योंकि इसकी जांच की जा रही है.
वहीं, परिजनों की मानें तो उज्जवल और विधि के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों चार दिन पहले गंगनगर में कूद गए थे, बड़ी बहन विधि को बचाने के लिए छोटी बहन सुहानी ने भी नहर में छलांग लगा थी, लेकिन इस हादसे में वो भी डूब गई.