उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में बसपा विधायक हाजी सरवत करीम के गनर ने की मारपीट! जानें वायरल वीडियो का सच - हल्द्वानी न्यूज

हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी के गनर का वीडियो वायरल हो रहा. उन पर आरोप है कि उन्होंने उर्स/मेले में एक व्यक्ति के साथ मारपीट की है. आखिर इस वायरल वीडियो की क्या सच्चाई है, इसको लेकर ईटीवी भारत ने खुद विधायक हाजी सरवत करीम से बात की.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 18, 2023, 2:33 PM IST

Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST

रुड़की में बसपा विधायक हाजी सरवत करीम के गनर ने की मारपीट!

रुड़की: इन दिनों उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जो कलियर उर्स मेले का बताया जा रहा है. वायरल वीडियो में हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा सीट से बसपा विधायक का गनर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करते हुए नजर आ रहा है. हालांकि वीडियो को लेकर अभी पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. ईटीवी भारत की इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

बता दें कि पिरान कलियर में दरगाह साबिर पाक का 755वां सालाना उर्स/मेला 16 सितम्बर को चांद दिखाई देने पर मेंहदी डोरी की रस्म अदा करने के साथ शुरू हो गया था. बताया जा रहा है कि रविवार देर शाम मंगलौर विधायक और वक़्फ बोर्ड सदस्य हाजी सरवत करीम अंसारी उर्स/मेले की व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए अपने लव-लश्कर के साथ पिरान कलियर पहुंचे थे. इसके बाद वो दरगाह प्रबंधक रजिया को साथ लेकर मेला क्षेत्र में निरीक्षण करने निकल गए.
पढ़ें-देहरादून के पर्यटक स्थल बने शराबियों का अड्डा, पुलिस ने 12 हुडदंगियों को किया गिरफ्तार

जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के दौरान उन्होंने अतिक्रमण कर लगाई गई दुकानों को खुद हटाना शुरू कर दिया और उर्स की कमान संभाल रहे अधिकारियों पर धांधली कर भ्रष्टाचार करने का आरोप लगाया. इसी बीच एक व्यक्ति से उनकी कहासुनी हो गई. कहासुनी होने पर विधायक ने अपने गनर से उक्त युवक को थाने लेकर जाने की बात कही. इस पर उनके गनर ने कहासुनी कर रहे व्यक्ति के साथ मारपीट कर उसे वहां से भगा दिया.

इसी दौरान भीड़ में मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चा भी होने लगी है. कुछ लोग विधायक और उनके गनर की इस घटना पर आलोचना कर रहे हैं, तो कुछ लोग उस व्यक्ति पर भी सवाल उठा रहे हैं कि एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए.
पढ़ें-5 लाख की स्मैक के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े दो तस्कर, मुकदमा दर्ज

वहीं, वायरल वीडियो को लेकर विधायक सरवत करीम अंसारी ने अपना पक्ष रखा है. उनका कहना है कि दुकानों की सील तोड़कर व्यापारियों ने अतिक्रमण किया हुआ था. व्यापारी से अतिक्रमण हटाने को कहा गया था, जिस पर व्यापारी भड़क गया. उनका कहना है कि उनके गनर ने व्यापारी को वहां से भगाया है न कि उसके साथ मारपीट की है.

विधायक का कहना है कि जिस जगह अतिक्रमण किया हुआ था, उस जगह बनी दुकानों को सील किया गया था. व्यापारियों ने दुकानों की सील तोड़कर सामान रखा हुआ था और इसी को लेकर व्यापारियों को समझाया जा रहा था.

Last Updated : Oct 16, 2023, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details