उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वारः मोबाइल पर बात कर रहा शख्स ट्रेन की चपेट में आया, अस्पताल में भर्ती

हरिद्वार में मोबाइल पर बात कर रहा शख्स ट्रेन की चपेट में आने से घायल हो गया. युवक को गंभीर हालत में ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया गया है. घटना देर शाम 8.30 बजे की है. हादसा उस वक्त हुआ जब भेल सेक्टर-2 बैरियर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 40 वर्षीय पप्पू निवासी ज्वालापुर मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था.

man hit by train
ट्रेन की चपेट में आया शख्स

By

Published : Apr 4, 2022, 10:23 PM IST

हरिद्वारःरेलवे ट्रैक पर हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सोमवार देर शाम ज्वालापुर क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे फोन पर बात कर रहा 40 वर्षीय व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया. गनीमत रही कि ट्रेन से टकराने के बाद वह दूर जा गिरा. गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को ज्वालापुर क्षेत्र की 108 सेवा द्वारा जिला चिकित्सालय लाया गया. जहां से उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार शाम करीब 8:30 बजे भेल सेक्टर-2 बैरियर के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग पर 40 वर्षीय पप्पू निवासी ज्वालापुर मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था. वह बात करने में इतना व्यस्त था कि उसे पता ही नहीं चला कि पीछे से ट्रेन भी आ रही है. इससे पहले कि वह ट्रेन देख पाता ट्रेन ने उसे टक्कर मार दी. ट्रेन से टकराकर वह काफी दूर जा गिरा.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी: पति से हुई अनबन तो गर्भवती में खाया जहर, इलाज के दौरान महिला और शिशु की मौत

इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने 108 को दी. मौके पर पहुंची ईएमटी रचना शर्मा व पायलट तुषार कश्यप ने घायल को एंबुलेंस से तत्काल जिला चिकित्सालय पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details