उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एकतरफा प्यार में युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास, काटा अपना गला - अपराध न्यूज हरिद्वार

हरिद्वार के सिडकुल में एक युवक ने खुद का ही गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है.

haridwar
haridwar

By

Published : Oct 17, 2021, 9:18 AM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:32 AM IST

हरिद्वार:औद्योगिक क्षेत्र सिडकुल में युवक ने धारदार हथियार से अपना गला काट कर आत्महत्या का प्रयास किया है. सिडकुल स्थित सैलो कंपनी चौक पर युवक ने अपने गले पर धारदार हथियार से वार किया है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से घायल युवक को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. वहीं, पुलिस को युवक के पास से चाकू व एक ब्लेड मिला है. युवक के आत्महत्या करने के कारणों का पुलिस पता लगा रही है.

थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि युवक कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है लेकिन युवक ने इशारे से जानकारी दी है कि उसने अपना गला स्वयं ही काटा है. इस पूरे मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एकतरफा प्यार युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास.

पढ़ें:अयोध्या में सरयू आरती में शामिल हुए सीएम धामी, रामलला के किए दर्शन

वहीं, घायल युवक के साथी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह उसका मित्र है और मिर्जापुर उत्तर प्रदेश का रहने वाला है. पिछले कुछ समय से किसी लड़की से प्यार करता था और उसी से शादी भी करना चाहता था लेकिन लड़की के पिता उनकी शादी करवाने से इनकार कर रहे थे. जिस कारण घायल युवक परेशान चल रहा था.

Last Updated : Oct 17, 2021, 9:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details