उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

शक के मारे पति ने खोया आपा, पत्नी की गोली मारकर हत्या - husband shot his wife Due to planetary affliction in laksar

लक्सर के महाराजपुर कला गांव में एक शख्स ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

murder
murder

By

Published : Jun 19, 2021, 1:18 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 2:23 PM IST

लक्सर:महाराजपुर कला गांव में एक शख्स ने गृह क्लेश के चलते अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि युवक को अपनी पत्नी के अवैध संबंध को लेकर शक था. इसके चलते उसने इस घटना को अंजाम दिया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पास के ही गांव से घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के पास से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार भी बरामद किया है.

बता दें कि, लक्सर के महाराजपुर कला गांव में आज यानी शनिवार सुबह एक युवक ने अपनी पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पीएम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को भी पास के ही गांव से घटना में प्रयुक्त अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम अर्जुन है.

पत्नी की गोली मारकर हत्या.

सीओ विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी ने अपनी पहली पत्नी की 2016 में धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश की थी. जिसमें पत्नी को गंभीर चोटें आई थी. लेकिन इस दौरान पत्नी की बहन की 5 वर्षीय बेटी की मौत हो गई थी. जिसके बाद आरोपी ने दूसरी शादी की और दूसरी पत्नी को भी मौत के घाट उतार दिया.

पढ़ें:गोलियों की तड़तड़ाहट से दहल उठा तराई बिहार, एक शख्स घायल

इस मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी विवेक कुमार ने बताया कि आरोपी को हत्या में प्रयुक्त तमंचे के साथ गिरफ्तार कर लिया है. शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Last Updated : Jun 19, 2021, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details