हरिद्वार:रानीपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में 40 साल के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे की वजह रुपयों को लेनदेन बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
जानकारी के मुताबिक सलेमपुर निवासी बाबू कुरैशी (40) का काफी समय से शाहरुख कुरैशी के साथ रुपए लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक बाबू कुरैशी के बेटे ने बताया कि सोमवार शाम वो अपने पिता के साथ बाजार सामान लेने गया था, जहां उनका शाहरुख कुरैशी से उधार दिए रुपए को लेकर विवाद हो गया. तभी शाहरुख से चाकू से उसके पिता पर हमला कर दिया और वहां से भाग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाबू को अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.