उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

हरिद्वार: बेटे के साथ बाजार गए अधेड़ की बीच बाजार चाकू से गोदकर हत्या - उत्तराखंड न्यूज

हरिद्वार में हुई इस हत्या के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आरोपी की तलाश में धरपकड़ शुरू कर दी है.

हरिद्वार

By

Published : Oct 21, 2019, 7:45 PM IST

Updated : Oct 21, 2019, 8:07 PM IST

हरिद्वार:रानीपुर थाना क्षेत्र में आपसी विवाद में 40 साल के एक व्यक्ति की धारदार हथियार से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है. हत्या के पीछे की वजह रुपयों को लेनदेन बताया जा रहा है. हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.

जानकारी के मुताबिक सलेमपुर निवासी बाबू कुरैशी (40) का काफी समय से शाहरुख कुरैशी के साथ रुपए लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था. मृतक बाबू कुरैशी के बेटे ने बताया कि सोमवार शाम वो अपने पिता के साथ बाजार सामान लेने गया था, जहां उनका शाहरुख कुरैशी से उधार दिए रुपए को लेकर विवाद हो गया. तभी शाहरुख से चाकू से उसके पिता पर हमला कर दिया और वहां से भाग गया. मौके पर मौजूद लोगों ने बाबू को अस्तपाल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

अधेड़ की बीच बाजार चाकू से गोदकर हत्या

पढ़ें-चमोली: भालू के हमले से महिला की मौत, गुस्से में ग्रामीण

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. एएसपी आयुष अग्रवाल ने बताया कि इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. पुलिस तलाश कर रही है. हत्या की वजह पैसों का लेनदेने बताया जा रहा है. मृतक के बेटे द्वारा शिकायत आने पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Oct 21, 2019, 8:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details