उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने से था नाराज

लक्सर के एक गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं, पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकर ससुराल पक्ष के लोगों पर कार्रवाई की मांग की है.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

By

Published : Sep 27, 2019, 6:41 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में नाराज पति ने दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज होने के बाद पत्नी को तीन तलाक दे दिया. वहीं, पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. इस मामले में 3 अगस्त को ही मुकदमा दर्ज कर लिया गया और न्यायालय में प्रार्थना पत्र भी दाखिल कर दिया गया था.

पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक.

जानकारी के अनुसार लक्सर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव निवासी गुलशन जहां का निकाह 6 साल पहले देहरादून के पटेलनगर निवासी मोहसिन के साथ हुआ था. इस दौरान गुलशन जहां ने दो बेटियों को जन्म दिया. जिसके चलते ससुराल वाले उससे नाराज रहने लगे और उसे तरह-तरह से प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि ससुराल वालों ने 20 जुलाई को गुलशन को अपने घर से 2 लाख रुपए नगदी लाने की मांग करते हुए उसे घर से निकाल दिया. जिसके बाद ग्राम प्रधान ने ससुराल वालों को समझाकर गुलशन को वापिस ससुराल भेज दिया.

पढ़ें:एस जयशंकर का सामना करने का साहस नहीं जुटा पाए पाक विदेश मंत्री

इसके बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने 26 जुलाई को दोबारा दहेज की मांग करते हुए गुलशन को घर से निकाल दिया. 3 अगस्त को गुलशन ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया गया. जिसपर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया. जब यह जानकारी गुलशन के पति मोहसिन को मिली तो उसने 21 सितंबर को घर आकर उसके साथ बदसलूकी करते हुए 3 बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया.

वहीं, पीड़िता ने लक्सर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर पति समेत ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details