उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

एक साल बाद प्रेमी के साथ मिली गुमशुदा पत्नी, पति ने सभी बंधनों से किया मुक्त - रुड़की क्राइम न्यूज

गुमशुदा पत्नी की तलाश में भटक रहे एक शख्स को अपनी जीवनसंगिनी प्रेमी के साथ मिली. दोनों की एक संतान देखकर उसने अपनी पत्नी को सभी बंधनों से मुक्त करते हुए प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी.

roorkee news
roorkee news

By

Published : Dec 26, 2020, 8:51 PM IST

रुड़कीःएक साल से गुमशुदा पत्नी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे पति को जब उसकी जीवनसंगिनी मिली तो उसके होश उड़ गए. महिला अपने प्रेमी के साथ खुशी-खुशी रह रही थी. उसे ये भी पता लगा कि दोनों की एक संतान भी है तो ऐसे में उसने ऐसा काम किया, जिसकी किसी को उम्मीद नहीं थी.

ये पूरा वाकिया हरिद्वार जिले के रुड़की शहर का है. एक साल पहले सिविल लाइन कोतवाली में एक शख्स ने पत्नी के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. पुलिस ने मामला गुमशुदगी में दर्ज करते हुए महिला की तलाश शुरू की. एक साल बाद पुलिस टीम ने लापता महिला की जानकारी उसके पति को दी तो वह भौचक्का रह गया.

पुलिस टीम ने महिला को बरेली से बरामद किया और रुड़की कोतवाली ले आई. यहां जब उसका पति पहुंचा तो पूरा वाकिया सुनकर हकाबका रह गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, महिला अपने प्रेमी के साथ एक साल से रह रही थी. दोनों की एक संतान भी है. जब ये बात महिला के पति को पता लगी तो उसने अपनी पत्नी को बंधनमुक्त करते हुए अपने प्रेमी के साथ जाने की इजाजत दे दी. यही नहीं उसने जाते-जाते पत्नी को ये भी कहा कि वह जब चाहे अपने बड़े बेटे से मिलने उसके पास आ सकती है.

पढ़ेंः काशीपुर: लुटेरी दुल्हन की तलाश में हरियाणा पुलिस की छापेमारी, लाखों का माल लेकर हुई फरार

कैसे शुरू हुई महिला की प्रेम कहानी

ये बात अक्टूबर 2019 की है. महिला के मुताबिक, उसे फोन पर एक मिस्ड कॉल आई. उसने कॉल बैक किया तो सामने से एक व्यक्ति से बात शुरू हुई. फिर दोनों के बीच बातों का सिलसिला धीरे-धीरे हफ्ते से रोजाना होने लगा. महिला पति की नजरों से चोरी-छिपे प्रेमी से बात करने लगी. एक दिन दोनों ने एक साथ रहने का फैसला कर लिया और महिला अपने पति और बच्चे को अकेला छोड़कर प्रेमी के पास बरेली भाग गई. महिला और उसके प्रेमी का एक बच्चा भी है. उक्त महिला के पति ने बच्चे और महिला के भविष्य और उन दोनों की खुशी को देखते हुए उन्हें जाने की इजाजत दे दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details