उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने खाया जहर, मौत - अधेड़ ने खाया जहर

लक्सर में संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से 50 साल के शख्स की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक इस शख्स ने कुछ जमीन गिरवी रखी थी और उसी को लेकर आए दिन परेशान रहता था.

Crime Hindi Latest News
संदिग्ध परिस्थितियों में अधेड़ ने खाई जहर

By

Published : Dec 27, 2021, 3:42 PM IST

लक्सर: कोतवाली क्षेत्र के शिवपुरी उर्फ सोफरी गांव में 50 साल के पवन की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

जहर खाने की जानकारी मिलने के बाद परिजन पवन को इलाज के लिए हरिद्वार के श्रीराम कृष्ण मिशन अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. जिसकी सूचना अस्पताल वालों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है.

ये भी पढ़ें: साहब सिंह सैनी के समर्थकों ने पत्रकार को पीटा, पहली पत्नी के धरने पर बैठने को लेकर हरदा से पूछा था सवाल

चौकी प्रभारी विनय मोहन द्विवेदी ने बताया कि अस्पताल की ओर से सूचना मिली थी जिसमें पवन पुत्र हरपाल सिंह उम्र 50 वर्ष ने अपनी जमीन गिरवी रखी थी. जिसको लेकर वह काफी परेशान था. इसी गम में उसने जहरीला पदार्थ खा लिया और खुदकुशी कर ली. परिजनों की तरफ से मिलने वाली तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details