रुड़की: झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर गांव के पास एक बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिया.
मृतक का नाम सुधीर (40 साल) बताया जा रहा है, जोकि नारसन का रहने वाला था. बताया जा रहा है कि बाइक से सुधीर अपने ससुराल से घर वापस लौट रहा था. इस दौरान गोकुलपुर गांव के पास उसकी बाइक बिजली के पोल से टकरा गई. हादसे में सुधीर की मौके पर ही मौत हो गई.