उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Roorkee Road Accident: भगवानपुर में कार ने मजदूर को कुचला, मौके पर मौत - Man died in road accident at Bhagwanpur Roorkee

हरिद्वार जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. यहां एक साइकिल सवार को कार ने कुचल दिया. जिसके बाद साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Mar 10, 2023, 10:54 PM IST

रुड़की:भगवानपुर थाना क्षेत्र में टोल प्लाजा के पास साइकिल सवार व्यक्ति को कार में जोरदार टक्कर मारी दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस हादसे के बाद सड़क पर लोगों की भीड़ गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद हादसे के बारे में लोगों से जानकारी ली.

बताया गया कि साइकिल सवार व्यक्ति ढाबे से खाना खाकर करौंदी गांव में जा रहा था. तभी बीच रास्ते में उसके साथ ये हादसा हो गया. पुलिस के मुताबिक मृतक की शिनाख्त 58 वर्षीय शिवकुमार निवासी जसमोर थाना बेहट जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है, जो भगवानपुर थाना क्षेत्र के करौंदी गांव निवासी महिपाल के यहां खेत में मजदूरी करता था.
ये भी पढ़ें:Clash in Haridwar: हरिद्वार में आपसी विवाद में एक युवक का सिर फूटा, गोली लगने की उड़ी अफवाह

शिवकुमार महिपाल के घर में ही रहता था. शुक्रवार की देर रात को वह साइकिल से भगवानपुर में ढाबे पर खाना खाने के लिए गया था. रात के समय वह साइकिल से वापस आ रहा था, इसी दौरान करौंदी टोल प्लाजा के पास एक कार ने उसे टक्कर मार दी. हादसे में साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, उसे आनन-फानन में 1033 की मदद से रुड़की के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां पर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और शिवकुमार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.भगवानपुर थाना प्रभारी राजीव रौथान ने बताया कि कार को चिन्हित कर चालक की धरपकड़ के प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही मृतक के परिजन को सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details