उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

KFC की फ्रेंचाइजी के नाम पर 9 लाख रुपए की ठगी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराया मुकदमा - केएफसी के नाम पर धोखाधड़ी

KFC की फ्रेंचाइजी के नाम पर हरिद्वार में तीन लोगों ने एक व्यक्ति को करीब 9 लाख रुपए का चूना लगा दिया है. आरोपियों के खिलाफ पीड़ित की तहरीर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Fraud
Fraud

By

Published : Nov 26, 2022, 6:48 PM IST

हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में केएफसी की फ्रेंचाइजी दिलाने ‌के नाम 9 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. हरिद्वार ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने मुंबई के तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में शलभ गोयल निवासी मोहल्ला नील खुराना ने तहरीर दी थी. उन्होंने बताया कि केएफसी कंपनी की फ्रेंचाइजी लेने के लिए उन्होंने ऑनलाइन आवेदन किया था. कंपनी की तरफ से मेल आई और प्रणव कुडतरकर नाम के व्यक्ति ने उनसे फोन पर संपर्क किया.

आरोप है कि केएफसी की फ्रेंचाइजी के रजिस्ट्रेशन के नाम पर शलभ गोयल से उस व्यक्ति ने 1.55 लाख रुपए अपने खाते में ट्रांसफर करवा लिए. रजिस्ट्रेशन के बाद अरुण मैथ्यू और प्रणव ने निरीक्षण के लिए मौके पर आने की बात कही, लेकिन इसके बाद भी टीम नहीं आई.
पढ़ें-15 हजार का इनामी 5 साल बाद चढ़ा पुलिस के हत्थे, नौकरी लगाने के नाम की थी ठगी

शलभ गोयल ने फिर से उनको संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि एनओसी फीस साढे सात लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवाने पर ही टीम निरीक्षण के लिए आएगी. इस दौरान उन्होंने राहुल कपूर को अपना बॉस बताते हुए फोन पर बात करवाई. गोयल में बताए गए खाते में एनओसी फीस भी जमा करा दी. इस तरह आरोपियों के खाते में गोयल में करीब 9.05 लाख रुपए जमा कर दिए, लेकिन इसके बाद आजतक टीम निरीक्षण के लिए हरिद्वार नहीं आई और न ही उन्हें पैसा मिला.

गोयल ने आखिर में केएफसी के एचआर विभाग से संपर्क किया तो पता चला कि तीनों केएफसी के कर्मचारियों ने ठगी की है. ज्वालापुर कोतवाली में अरुण मैथ्यू, प्रणव और राहुल कपूर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया कि धोखाधड़ी सहित संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details