उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़ा नशे का सौदागर, एक किलो चरस बरामद - उत्तराखंड न्यूज

आरोपी इससे पहले भी इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है. पुलिस अभी आरोपी से पूछताछ कर रही है. ताकि इन नशा तस्करों की जड़ तक जाया जा सके.

haridwar
हरिद्वार

By

Published : Jan 3, 2020, 6:24 PM IST

Updated : Jan 3, 2020, 7:25 PM IST

हरिद्वार:कनखल थाना क्षेत्र में पुलिस ने नशे की खेप के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को एक किलो चरस बरामद हुई है. आरोपी बड़े स्तर पर हरिद्वार शहर और आसपास के इलाकों में नशे की सप्लाई करता था.

पुलिस ने तस्कर को किया गिरफ्तार.

मुखबिर की सूचना पर सीओ कनखल अजय सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ इस आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंची थी. पुलिस जब बताई गई जगह पर पहुंची तो आरोपी नशे का सामान लेकर आ रहा था. तलाशी के दौरान आरोपी के पास से एक किलो चरस बरामद हुई. जिसकी बाजार में कीमत करीब एक लाख रुपए आकी गई है.

पढ़ें- हाथों में 13 फुट लंबा अजगर लिये मंदिर के बाहर खड़े लोग, जानें क्यों

सीओ कनखल अभय सिंह ने बताया कि हरिद्वार में चरस का काला कारोबार बड़े पैमाने पर फल फूल रहा है. इस काले कारोबार में कई लोग शामिल है. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. आरोपी इससे पहले भी इस तरह के मामलों में जेल जा चुका है.

Last Updated : Jan 3, 2020, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details