उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाला युवक गिरफ्तार - नशे के इंजेक्शन सप्लाई रुड़की

नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि युवक मेरठ से कार में भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन लेकर हरिद्वार जा रहा था. इससे पहले वह अपने मंसूबों में कामयाब होता, पुलिस ने उसे दबोच लिया.

man arrested
युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2019, 6:10 PM IST

रुड़की: सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक युवक मेरठ से कार में भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन लेकर हरिद्वार जा रहा है. इस दौरान चेकिंग अभियान चलाया गया और युवक को गिरफ्तार किया गया.

नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने वाले युवक को गिरफ्तार किया गया.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस ने रुड़की की मलकपुर चुंगी पर चेकिंग अभियान चलाया. जिसमें आने-जाने वाले लोगों के वाहनों की तलाशी शुरू की गई. इस दौरान पुलिस ने आने वाली कार की तलाशी ली तो कार से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन बरामद हुए. पुलिस ने कार सवार युवक को गिरफ्तार कर लिया है.

बता दें कि पकड़ा गया शाहरुख नाम का युवक ज्वालापुर का रहने वाला है. जानकारी के मुताबिक युवक काफी समय से नशे के इंजेक्शन सप्लाई करने का काम करता था. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह मेरठ से नशे के इंजेक्शन लाकर हरिद्वार रुड़की क्षेत्र के मेडिकल स्टोर पर सप्लाई करता था.

ये भी पढ़ें:गोलीकांड मामलाः एक आरोपी गिरफ्तार, परिजनों ने शव को कोतवाली में रखकर किया प्रदर्शन

इस मामले में सीओ चंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि पुलिस चेकिंग के दौरान एक कार को रोका गया. जिसमें से भारी मात्रा में नशे के इंजेक्शन मिले है. एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी हरिद्वार के ज्वालापुर में एक होटल भी चलाता है. बावजूद इसके वो नशे का कारोबार करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details