रुड़की: कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच मंगलौर नगर पालिका की बड़ी लापरवाही सामने आई है. स्थानीय सभासदों ने मंगलौर नगर पालिका में एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाई का छिड़काव किए जाने को लेकर हंगामा किया. वहीं, सभासदों के आरोप पर नगर पालिका प्रशासन ने एक्सपायरी कीटनाशक दवाई का छिड़काव किए जाने से साफ इनकार किया है. कोरोना वायरस को लेकर नगर पालिका प्रशासन पूरे इलाके में कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव कर रहा है.
रुड़की: नगर पालिका की बड़ी लापरवाही, करा दिया एक्सपायर दवा का छिड़काव - corona virus in roorkee
सभासदों ने मंगलौर नगर पालिका में एक्सपायरी डेट की कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने का आरोप लगाकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:कोरोना पर बोले बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष बंशीधर भगत- जो डर गया, वो बच गया
एक तरफ नगर पालिका प्रशासन एक्सपायर दवाइयों के छिड़काव से इनकार कर रहा है. वहीं, अधिशासी अधिकारी ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है कि एक्सपायरी डेट की दवाइयों का स्टॉक कहां से आया था. साथ ही जांच में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है. इस संकट की घड़ी में बड़ा सवाल यह उठता है कि जब नगर में एक्सपायरी दवाइयां छिड़की जा रही थी, तो पालिका चेयरमैन और अधिशासी अधिकारी कहां थे.