उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीईओ मुख्यालय और हाई स्कूल के सामने ही लगा कूड़े का अंबार, पालिका बेखबर - जूनियर हाई स्कूल मंगलौर रुड़की समाचार

मंगलौर कस्बे में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय और जूनियर हाई स्कूल के मेन गेट के सामने ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है. छात्रों का कहना है कि कई बार शिकायत करने के बाद भी इस मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.

रुड़की स्वच्छता न्यूज  ,roorkee cleanliness news
हाई स्कूल के मेन गेट पर कूड़े का अंबार.

By

Published : Dec 16, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Dec 16, 2019, 10:41 PM IST

रुड़की:पहले तो शहर का सारा कूड़ा करकट सड़क किनारे पर ही फेंका जा रहा था, लेकिन अब कूड़े का अंबार धीरे-धीरे शिक्षा के मंदिर तक भी पहुंच चुका है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है.

हाई स्कूल के मेन गेट पर कूड़े का अंबार.

मंगलौर कस्बे में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व जूनियर हाई स्कूल के मेन गेट पर ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है. शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोगों का भी जीना मुहाल हो गया है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़ा निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .

यह भी पढ़ें-देहरादून: CIRT की जांच में टाटा मोटर्स की बसों में पाई गई गड़बड़ी, लौटाई जाएंगी सभी बसें

गौरतलब है कि कस्बे का सारा कूड़ा करकट मंगलौर लंढोरा मार्ग पर ही फेंका जा रहा है, जिससे गंभीर बीमारी पनपने का भी खतरा मंडरा रहा है, लेकिन अभी तक कूड़ा निस्तारण करने के कोई ठोस उपाय नगर पालिका नहीं करा सकी है.

Last Updated : Dec 16, 2019, 10:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details