रुड़की:पहले तो शहर का सारा कूड़ा करकट सड़क किनारे पर ही फेंका जा रहा था, लेकिन अब कूड़े का अंबार धीरे-धीरे शिक्षा के मंदिर तक भी पहुंच चुका है. स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस गंदगी से दो चार होना पड़ रहा है.
मंगलौर कस्बे में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय व जूनियर हाई स्कूल के मेन गेट पर ही कूड़े का अंबार लगा हुआ है. शिकायत के बाद भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्रों के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोगों का भी जीना मुहाल हो गया है. कई बार शिकायत करने के बाद भी कूड़ा निस्तारण नहीं किया जा रहा है जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है .