उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ज्वालापुर गोली कांड का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार - Jwalapur shooting incident

ज्वालापुर में हुए गोली कांड(Jwalapur Bullet Case) में पुलिस की कार्रवाई जारी है. ज्वालापुर गोली कांड में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार(Main accused arrested in Jwalapur bullet case) कर लिया है, जबकि इस मामले में अभी भी 3 लोग(3 people absconding in Jwalapur bullet case) फरार है. जिनकी तलाश के लिए धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिये गये हैं.

Etv Bharat
ज्वालापुर गोली कांड मा मुख्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Oct 21, 2022, 7:16 PM IST

हरिद्वार: कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में वीवीआईपी इलाका माने जाने वाले प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित दुकान पर आधी रात को एक युवक को गोली(Jwalapur Bullet Case) मारकर घायल करने वाले मुख्य आरोपी को पुलिस ने धर दबोचा(Main accused arrested in Jwalapur bullet case) है. मामले में उसके 3 साथी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से काफी दूर हैं. पकड़े गए आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस ने देर शाम उसे कोर्ट में पेश किया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

बता दें प्रेम प्रसंग और पैसा वापस मांगने की बात को लेकर बीते 5 अक्टूबर की रात प्रेमनगर आश्रम के सामने स्थित एक दुकान पर कुछ युवकों ने एक युवक की पिटाई कर उसे गोली मार दी. पुलिस के मुताबिक, आयुष भारद्वाज निवासी मोहल्ला झाडान पीठ बाजार ज्वालापुर का बिजनौर निवासी एक युवती से प्रेम प्रसंग था. आयुष ने युवती को 50 हजार की रकम उधार दी थी. ब्रेकअप के बाद युवती की मेरठ निवासी अभिषेक से नजदीकी बढ़ गई. जिसके बाद आयुष ने युवती से अपने पैसे वापस मांगे.

युवती ने अपने प्रेमी अभिषेक को यह बात बताई. पांच अक्तूबर की देर रात अभिषेक ने अपने मामा के लड़के अरुण, कपिल, नितिन और शहनवाज उर्फ बिल्ला के साथ मिलकर आयुष को सबक सिखाने के लिए प्रेम नगर आश्रम के पास बुलाया. जहां एक दुकान के बाहर उसके साथ मारपीट कर कार में अपहरण कर ले जाने का प्रयास किया. जब आयुष उनके काबू में नहीं आया तो उसे गोली मारकर वे वहां से फरार हो गए थे.

पढे़ं-पीएम मोदी ने किया मिशन-2024 का शंखनाद! केदारपुरी-काशी और महाकाल के बाद बदरीनाथ पर फोकस

गंभीर हालत में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका अभी भी उपचार चल रहा है. आयुष के पिता निरुपम भारद्वाज की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया. जिसके बाद टीम गठित करते हुए आरोपियों की धरपकड़ के प्रयास शुरू किये गये. ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी ने बताया शुक्रवार को मुख्य आरोपी अभिषेक तेवतिया निवासी गंगानगर, मेरठ को मुखबिर की सूचना पर रेगुलेटर पुल नहर पटरी से गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि आरोपी अरुण कुमार, कपिल, नितिन मलिक की तलाश अभी भी की जा रही है. गोली चलाने के मुख्य आरोपी को आज गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेजा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details