रुड़की:मेन बाजार स्थित एक दुकान पर काम करने वाले एक युवक को महात्मा वेशधारी ठगों ने झांसा देकर मोबाइल और पर्स साफ कर दिया. पर्स में हजारों रुपये की नकदी थी. पीड़ित ने पुलिस को मामले में तहरीर दी. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है.
बता दें कि रुड़की सिविल लाइन कोतवाली (Roorkee Civil Line Kotwali) क्षेत्र के दुर्गा कॉलोनी निवासी शुभम मेन बाजार में एक दुकान पर काम करता है. मंगलवार की रात दुकान से काम खत्म होने पर वह पैदल अपने घर जा रहा था. जैसे ही वह नगर निगम पुल के पास पहुंचा तो उसे महात्मा वेशधारी दो व्यक्ति मिले. उन्होंने शुभम को रोक लिया और कहा कि उसका दिल का बहुत अच्छा है. वह सबके लिए अच्छा है, लेकिन लोग हमेशा उसका बुरा करते हैं. यह बात सुनकर शुभम उनके झांसे में आ गया.
ये भी पढ़ें:हरिद्वार में साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए ₹2 लाख, मुकदमा दर्ज