हरिद्वार:अभिनेता से राजनेता बने साउथ सुपरस्टार कमल हासन के हिंदू आतंकवाद को लेकर दिए गए बयान की धर्मनगरी के साधु-संतों ने निंदा की है. उन्होंने कमल को अपने बयान पर माफी मांगने को कहा है, साथ ही चेतावनी दी है कि यदि कमल ने माफी नहीं मांगी तो वो परिणाम भुगतने के तैयार रहें.
पढ़ें- उमा भारती के बयान पर बीजेपी नेता की सफाई, कहा- नहीं जताई प्रतिनिधि बनने की इच्छा
कमल हासन ने तमिलनाडु के अरावकुरिचि में चुनाव अभियान के दौरान विवादास्पद बयान दिया था. कमल ने कहा था कि आजाद भारत का पहला आतंकी एक हिंदू था. उसका नाम नाथूराम गोडसे था. यहीं से आतंक की शुरुआत हुई थी. कमल के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए प्राचीन अवधूत मंडल के परमाध्यक्ष महंत रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि इस देश के पहले आतंकवादी वह मुगल आक्रांता थे, जिन्होंने भारत देश पर हमला किया था.
रूपेंद्र प्रकाश के मुताबिक नाथूराम गोडसे पर निशाना साधते हुए हिंदू को आतंकवादी कहना बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कमल हासन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग पैसे लेकर ऐसे बयान देते हैं उनको इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए.
पढ़ें- CM के गृहक्षेत्र का हालः एक साल में ही लीक करने लगी पानी की टंकी, बूंद-बूंद को तरस रही जनता
संन्यासियों के सबसे बड़े जूना अखाड़ा के महंत त्रिकालदर्शी शिवपुरी महाराज ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि हिंदू कभी आतंकवादी नहीं हो सकता क्योंकि उसके इष्ट देव श्री राम हैं, जो केवल अहिंसा की शिक्षा देते हैं. कमल हासन को शर्म आनी चाहिए. भारत में जिस हिंदूओं ने उन्हें सिर चढ़ाया है आज वो उनके खिलाफ ही ऐसा वक्तव्य दे रहे हैं. कमल हासन की मानसिकता पाकिस्तान परस्त है. यदि उनमें थोड़ी सी समझ है तो अपने इस बयान पर माफी मांगें.