हरिद्वार: उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट के बयान के बाद अब अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी का बयान सामने आया है. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा जो लोग अपने घरों में तिरंगा नहीं लगाएंगे, उन्हें हिंदुस्तान में रहने का कोई अधिकार नहीं है. साथ ही महंत रविंद्र पुरी ने कहा हिंदुस्तान में रहना होगा तो वंदेमातरम कहना होगा.
आजादी का अमृत महोत्सव के मौके पर देशभर में हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है. पीएम मोदी ने देशवासियों से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने का आह्वान किया है. देशभर में हर घर तिरंगा मुहिम में लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा भी ले रहे हैं. इसी कड़ी में अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रविंद्र पुरी का बयान सामने आया है.
पढे़ं-जिस घर पर तिरंगा नहीं, उस पर देश विश्वास नहीं कर सकता: BJP प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट
रविंद्र पुरी ने कहा कि ऐसा पहली बार ऐसा देखने को मिल रहा है कि पूरा देश तिरंगामई हो गया है. इससे पहले कभी भी ऐसा भारत देश में देखने को नहीं मिला. उन्होंने कहा यह केवल और केवल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही हो पाया है. रविंद्र पुरी ने कहा 15 अगस्त के त्यौहार को भी जन्माष्टमी और रक्षाबंधन की तरह की सभी लोगों को मनना चाहिए. उन्होंने कहा जो लोग इस दिन अपने घर पर तिरंगा नहीं लगाएंगे, उन्हें इस देश में रहने का भी कोई अधिकार नहीं है. इतना ही नहीं रविंद्रपुरी ने कहा अगर लोगों को हिंदुस्तान में रहना है तो वंदेमातरम जरूर कहना होगा.
पढे़ं-महेंद्र भट्ट के बयान को गणेश गोदियाल ने बताया बचकाना, AAP ने भी जताई कड़ी आपत्ति
बता दें इससे पहले तिरंगा लगाने को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी बयान दे चुके हैं. महेंद्र भट्ट ने बड़ा बयान देते हुए कहा था जिस घर में तिरंगा लहराता हुआ नहीं दिखाई दिया, उस घर पर देश विश्वास नहीं कर सकता है. उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से कहा कि जिस घर में तिरंगा लहराता हुआ दिखाई नहीं देगा, उस घर की फोटो भेजें. इससे समाज को पता चल सके कि यह परिवार तिरंगे का सम्मान नहीं करता है. जिसके बाद उनके इस बयान पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने उन्हें जमकर घेरा था.