उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर महंत ने सैनिक कल्याण कोष में दिया योगदान

हरिद्वार में महंत रविंद्र पुरी ने सैनिक कल्याण कोष में 51 हजार रुपए का योगदान दिया.

Mahant Ravindra Puri donated
सैनिक कल्याण कोष में दिया योगदान

By

Published : Dec 7, 2020, 10:21 PM IST

हरिद्वार: एसएमजेएन कॉलेज में सशस्त्र सेना झंडा दिवस पर शौर्य दीवार पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि यह दिन राष्ट्र के सजग प्रहरियों के अविस्मरणीय बलिदानों और सेवाओं को स्मरण करने और उनके प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का अवसर है.

अदम्य साहस, पराक्रम एवं देश की रक्षा हेतु प्राणों की आहुति देने वाले तथा विषम परिस्थितियों में आम नागरिकों के जीवन की रक्षा के लिए सदैव तत्पर रहने वाले वीर सैनिकों पर प्रत्येक भारतवासी को गर्व है.

ये भी पढ़ें:तस्वीरों में देखें केदारनाथ और बदरीनाथ धाम में बर्फबारी का अद्भुत नजारा

इस अवसर पर मुख्य अतिथि आमोद चौधरी कमांडेंट ऑफिसर ने सशस्त्र सेना झंडा दिवस के महत्व को बताते हुए कहा कि यह दिवस हमें सैन्य शहीदों एवं भारतीय सेनाओं में कार्यरत सैन्यकर्मियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करने का अवसर प्रदान करता है.

इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने 51 हजार रुपए सैनिक कल्याण कोष हेतु प्रदान किया. आमोद कुमार चौधरी ने महंत रविंद्र पुरी एवं कालेज के प्रति सैन्यकर्मियों एवं पुनर्वास समिति की ओर से आभार व्यक्त किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details