हरिद्वार: श्री राम मंदिर भूमि पूजन के लिए देशभर के धार्मिक स्थलों से मिट्टी और गंगाजल भेजा जा रहा है. इसी कड़ी में आज हरिद्वार के मां मनसा देवी मंदिर की मिट्टी भी ट्रस्ट के अध्यक्ष मंहत रविंद्र पूरी हरिद्वार से लेकर अयोध्या के लिए रवाना हुए. इस दौरान निरंजनी अखाड़े के संतों व हरिद्वार के लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला.
महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि हम यहां से मां मनसा देवी की मिट्टी राम मंदिर के लिए लेकर अयोध्या जा रहे हैं. इससे और अधिक खुशी तब होती अगर यह कोरोना कॉल नहीं होता. तब विश्व हिंदू परिषद के सभी कार्यकर्ता और पूरा संत समाज राम मंदिर जन्म भूमि पूजन में शामिल होता. उन्होंने कहा कि 5 अगस्त को जब राम मंदिर की नींव रखी जाएगी. तब ही, राम मंदिर के लिए अपनी अंतिम सांस तक कार्य करने वाले अशोक सिंघल की आत्मा को शांति मिलेगी. उन्होंने राम मंदिर के लिए संघर्ष अपनी आखिरी सांस तक किया है. उनका बलिदान हम संतों को याद रहेगा.