हरिद्वार:कुंभ को लेकर केंद्र सरकार द्वारा एसओपी जारी किए जाने के बाद अब राज्य सरकार भी एसओपी जारी करने जा रही है. राज्य सरकार ने अन्य राज्यों को पत्र लिखकर यह भी कहा है कि कुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या को सीमित किया जाए. इसको लेकर अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा है कि संतों की राय लेकर ही कुंभ मेले के आयोजन के स्वरूप को तय किया जाएगा.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि कुंभ की एसओपी जारी करने से पहले अखाड़ा परिषद की बैठक के बाद ही फैसला लिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुंभ में हो रहे कार्यों को उन्होंने देखा और वे उनसे संतुष्ट हैं. उन्होंने कहा कि संत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करेंगे. एसओपी पर जल्द ही अखाड़ा परिषद की बैठक की जाएगी, ताकि कुंभ के आयोजन के स्वरूप को तय किया जा सके.