हरिद्वार: राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद देशभर में साधु-संतों और घर-घर जाकर चंदा इकट्ठा कर रही है. साधु संत और लोग भी बढ़-चढ़कर राम मंदिर निर्माण में आगे आ रहे हैं. इसी कड़ी में राम मंदिर आंदोलन में मुख्य भूमिका निभाने वाले स्वर्गीय जगतगुरु हंस देवाचार्य के शिष्य महंत अरुण दास भी आगे आए हैं और राम मंदिर निर्माण के लिए 62 हजार रुपए का दान दिया है.
महंत अरुण दास का कहना है कि जगतगुरु हंस देवाचार्य महाराज की कृपा से श्री राम जन्म तीर्थ ट्रस्ट को 51 हजार का चेक आश्रम की तरफ से और 11 हजार का चेक आश्रम के सेवक की तरफ से दिया गया है. हम सभी साधु संत और आम जनमानस से अपील करते हैं कि राम मंदिर निर्माण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें, क्योंकि राम मंदिर सभी हिंदुओं के सिर का ताज है और वह हमेशा चमकता हुआ नजर आए.