हरिद्वार:धर्मनगरी में होने वाले कुंभ में अब काफी कम समय बचा है, जिसके लिए सभी अखाड़ों की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. संतों और सरकार द्वारा कुंभ 2021 को भव्य और दिव्य बनाने का ऐलान हो चुका है. अखाड़ों में पेशवाइयों और धर्म ध्वजा पूजन की तिथियां घोषित की जा रही हैं. इसी क्रम में महानिर्वाणी और अटल अखाड़े की पेशवाई क्रमशः 8 ओर 9 मार्च को होगी.
महानिर्वाणी अखाड़े के महाराज रविंद्र पुरी का कहना है कि कुंभ 2021 को भव्य और दिव्य रूप से मनाया जाए, इसके लिए सरकार और अखाड़े प्रयास कर रहे हैं. सारे अखाड़ों की पेशवाई की तिथि भी निर्धारित हो चुकी है. महानिर्वाणी अखाड़ा और अटल अखाड़ा की पेशवाई 8 और 9 मार्च को होगी.