हरिद्वार:जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और शिव शक्ति धाम डासना के पीठाधीश्वर यति नरसिंहानंद गिरि (mahamandaleshwar yeti narasimhanand giri) ने सर्वानंद घाट पर मां गंगा का आशीर्वाद लेकर संत जागृति यात्रा का पहला चरण शुरू किया है. इस मौके पर नरसिंहानंद गिरि ने कहा कि पहले चरण में यह यात्रा 100 दिन की होगी. इस दौरान यात्रा हिंदी भाषी क्षेत्रों में जाएगी. यात्रा के दौरान वह संतों सभी धर्माचार्यों से भेंट करेंगे. उन्हें बताएंगे कि सनातन धर्म पर अभूतपूर्व संकट है.
संत जागृति यात्रा शुरू करने से पहले नरसिंहानंद गिरि ने सर्वानंद घाट (Haridwar Sarvanand Ghat) पर कहा कि इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य है कि हमें हिंदुओं पर संकट के बारे में सभी धर्माचार्यों को बताना है. इस संबंध में सभी धर्माचार्यों को पत्र भी देंगे. उन्होंने कहा कि इस तरह का पत्र लेकर संत पूरे देश में जाएंगे और आखिर में तीर्थ नगरी हरिद्वार पहुंचेंगे. जो राय देशभर के संतों की मिलेगी, उसको लिखित में हरिद्वार के धर्माचार्यों के समक्ष रखेंगे.