उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

2021 महाकुंभ: बदहाल सड़कों को लेकर महामंडलेश्वर मैत्री गिरी ने जताई नराजगी - महाकुंभ हरिद्वार

सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की संचालिका मैत्री गिरी 1008 ने आगामी महाकुंभ को लेकर हाईवे और लिंक रोड की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई है. प्रशासन से जल्द से जल्द ठीक करवाने की मांग की है.

महामंडलेश्वर मैत्री गिरी.

By

Published : Oct 11, 2019, 11:43 PM IST

रुड़की: साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ होने जा रहा है. जिसमें करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. महाकुंभ से पहले संतों ने भी सड़कों को लेकर नाराजगी जतानी शुरू कर दी है. महामंडलेश्वर मैत्री गिरी ने मुख्य मार्गों की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की है.

महामंडलेश्वर मैत्री गिरी.

बता दें कि रुड़की के मंगलौर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की संचालिका मैत्री गिरी 1008 ने आगामी महाकुंभ को लेकर हाईवे और लिंक रोड की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोग हरिद्वार आएंगे. लेकिन हरिद्वार आने वाले सभी मार्ग बेहद खराब स्थिति में है. जिनको जल्द से जल्द ठीक किया जाना अति आवश्यक है.

पढ़ें-रेल से सफर करने वाले यात्रियों को होगी दिक्कत, देहरादून से चलने वाली 12 ट्रेनें रद्द

उन्होंने नेताओं की बयानबाजी को लेकर कहा कि नेताओं का काम ही गलत बयानबाजी कर सियासी जोड़तोड़ है. जिसमें आमजन को नेताओं का सहयोग नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि समाज को अपना अच्छा और बुरा खुद समझना चाहिए. उन्होंने कहा कि अच्छे संस्कार के लिए अपने घर से ही शुरुआत करें, अपने घर से ही बुराइयां पैदा होती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details