रुड़की: साल 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ होने जा रहा है. जिसमें करोड़ों लोग आस्था की डुबकी लगाने आएंगे. महाकुंभ से पहले संतों ने भी सड़कों को लेकर नाराजगी जतानी शुरू कर दी है. महामंडलेश्वर मैत्री गिरी ने मुख्य मार्गों की बदहाल स्थिति पर चिंता जाहिर की है.
बता दें कि रुड़की के मंगलौर में सिद्धेश्वर महादेव मंदिर की संचालिका मैत्री गिरी 1008 ने आगामी महाकुंभ को लेकर हाईवे और लिंक रोड की बदहाल स्थिति को लेकर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि महाकुंभ के दौरान करोड़ों लोग हरिद्वार आएंगे. लेकिन हरिद्वार आने वाले सभी मार्ग बेहद खराब स्थिति में है. जिनको जल्द से जल्द ठीक किया जाना अति आवश्यक है.