उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021ः मेला अधिकारी दीपक रावत ने कार्यों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए ये निर्देश - महाकुंभ 2021 न्यूज

महाकुम्भ मेला 2021 को लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. यहां चल रहे कांवड़ पटरी का चौड़ीकरण के कार्य का मेला अधिकारी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए.

महाकुंभ 2021

By

Published : Oct 11, 2019, 11:03 AM IST

हरिद्वार: आगामी महाकुम्भ मेला 2021 की तैयारियां जारी हैं. सिंचाई विभाग के अन्तर्गत होने वाले कांवड़ पटरी के चौडी़करण और सुदृढ़ीकरण का कार्य इन दिनों जोर-शोर से चल रहा है. मेलाधिकारी दीपक रावत ने चल रहे कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मेलाधिकारी रावत ने आगामी जून माह तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए. मेलाधिकारी ने समयबद्ध ढंग से कार्य को करने पर बल दिया.

कांवड़ पटरी के कार्य का निरीक्षण.

55 किलोमीटर में से सिंचाई विभाग के अधीन 32 किलोमीटर वाले कांवड़ पटरी का चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण होना है. वर्तमान में 3.5 मीटर कांवड़ पटरी का चौड़ीकरण कर 7 मीटर किया जाएगा. कांवड़ पटरी के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण के अतिरिक्त सौंदर्यीकरण का भी कार्य किया जाएगा. इसके अन्तर्गत शौचालय साईनेज विश्रामालय और विद्युत व्यवस्था का भी प्रबन्ध किया जाएगा. मेलाधिकारी दीपक रावत ने इन कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि इन कार्यों की जांच तीसरी पार्टी से भी कराई जाएगी.

मेला अधिकारी का कहना है कि कुंभ के कार्यों में यह बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट है. इस कार्य में 32 किलोमीटर पावर पटरी में कार्य होना है. कांवड़ पटरी की पूरी लंबाई 55 किलोमीटर है. इसमें पीडब्ल्यूडी की सड़कें भी आती हैं उसको छोड़कर बाकी कार्य किया जाना है.

यह भी पढ़ेंः RTO कर्मचारी के घर लूट मामले में पुलिस जल्द करेगी मुकदमा दर्ज

अभी कांवड़ पटरी की चौड़ाई 3.5 मीटर है. कांवड़ पटरी को 7 मीटर चौड़ा कर रहे हैं. इसका विधिवत कार्य शुरू हो गया है. साथ ही मेला अधिकारी ने जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है. साथ ही कांवड़ पटरी की सुंदरता का भी ख्याल रखा जाए साथ ही इन कार्यों को समय पर पूरा करने के उनके द्वारा अधिकारियों को आदेश दिए हैं. कांवड़ पटरी पर लाइट शौचालय, साईनेज, विश्रामालय की सुविधा भी दी जाएगी समय-समय पर अधिकारी कांवड़ पटरी का निरीक्षण करें. जिससे कार्य समय से पूरा हो सके और कार्य की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाएगा.

महाकुंभ अब नजदीक आता जा रहा है मगर कई ऐसे कार्य हैं जो अभी भी धरातल पर दिखाई नहीं दे रहे. मेला अधिकारी दीपक रावत ने कांवड़ पटरी के कार्य का निरीक्षण किया और जल्द ही इस कार्य को पूरा करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. अब देखना होगा कब तक इस कावड़ पटरी का निर्माण हो पाता है. क्योंकि यह कांवड़ पटरी कांवड़ मेले के साथ कई बड़े आयोजन में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details