उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ग्रीन कुंभ बनाने कि कवायद तेज, मेलाधिकारी दीपक रावत ने मारा छापा - 2021 महाकुंभ

हरकी पैड़ी पर प्लास्टिक पूरी तरह बैन कर दिया गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को गंगा जल ले जाने के लिए स्टील या एलुमिनियम के बर्तन का प्रयोग करना होगा.

ग्रीन कुंभ बनाने कि कवायद हुई तेज

By

Published : Nov 25, 2019, 5:03 PM IST

हरिद्वारःशहर को प्लास्टिक मुक्त बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में हरकी पैड़ी पर प्लास्टिक पूरी तरह बैन कर दिया गया है. ऐसे में श्रद्धालुओं को गंगा जल ले जाने के लिए स्टील या एलुमिनियम के बर्तन का प्रयोग करना होगा.

ग्रीन कुंभ बनाने कि कवायद हुई तेज

वहीं, इस बारे में नगर आयुक्त उदय सिंह राणा का कहना है कि, लगातार प्लास्टिक को रोकने के लिए छापेमारी की जा रही है. ऐसे में अब वह छोटी दुकानों पर ही नहीं गोदामों पर भी छापेमारी कर रहे हैं. उधर, सिंगल यूज प्लास्टिक में घाटों पर बिकने वाली कैनियां इस श्रृंखला में नहीं आती है. बावजूद इसके घाटों पर बिक रही कैनियों को भी रोका जाएगा.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: वोटर लिस्ट में महाराष्ट्र गवर्नर का नाम, नहीं पहुंचे वोट डालने

वहीं, हरिद्वार में 2021 महाकुंभ का आयोजन होना है. जिसको ध्यान में रखते हुए बीते दिनों मेलाधिकारी दीपक रावत ने भी इस पर कड़ी कार्रवाई करते हुए घाटों व बाजार में बिक रही कैनियों को जब्त की थी. उधर, मेलाधिकारी दीपक रावत ने बताया की 2021 में होने वाला कुंभ ग्रीन कुंभ होगा, जो पूरी तरह प्लास्टिक मुक्त होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details