उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अवैध शराब का विरोध करने पर घर में शराब माफिया, मार-मारकर किया लहुलूहान - घर में शराब माफिया

कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर गांव में कच्ची शराब की बिक्री को लेकर गांव के एक परिवार के विरोध पर जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. कच्ची शराब को लेकर प्रशासन द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती रही है.

अवैध शराब का विरोध

By

Published : Jul 26, 2019, 7:57 AM IST

लक्सरः कोतवाली क्षेत्र के नंदपुर गांव में कच्ची शराब की बिक्री को लेकर गांव के एक परिवार के विरोध पर जमकर लाठी-डंडे चले. जिसमें तीन महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. कच्ची शराब को लेकर प्रशासन द्वारा समय-समय पर छापेमारी की जाती रही है.

अवैध शराब का विरोध
कच्ची शराब माफियाओं के हौसले बुलंद है. इसी के चलते लक्सर के नंदपुर गांव में ताजा मामला देखने को मिला है. शराब माफिया एक घर के सामने शराब बेच रहे थे, तभी कुछ लोगों ने इसका विरोध किया तो विरोध करने पर शराब माफिया आग बबूला हो गए और लाठी-डंडों से लैस होकर घर में घुसकर मारपीट कर डाली.परिवार की दो युवतियों सहित एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. पीड़ित पक्ष की ओर से पुलिस से अवैध कच्ची शराब बंद करने व शराब माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. पीड़िता का कहना है कि गांव में खुलेआम कच्ची शराब बेची जा रही है. जब विरोध किया तो शराब माफिया ने घर पर आकर हमला कर दिया.मामले में सीओ राजन सिंह का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. क्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज को हिदायत दी गई है कि क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार पर छापामारी की जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details