हरिद्वारःशहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने श्री माधवाश्रम के अध्यक्ष और पेजावर अधोक्षज मठ के पीठाधीश्वर स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ महाराज से मुलाकात की. इस दौरान स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ महाराज ने कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक को शॉल ओढ़ाकर और फूलमाला पहनाकर आशीर्वाद दिया. तीर्थ महाराज ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर का स्वरूप भव्य, अनुपम व आलौकिक होगा. क्योंकि, देश-दुनिया के श्रद्धालु और भक्तों की आस्था रामलला के मंदिर से जुड़ी हुई है.
बता दें कि स्वामी विश्व प्रसन्न तीर्थ महाराज, राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र के ट्रस्टी भी हैं. उनका कहना है कि भगवान राम प्रत्येक व्यक्ति के हृदय में विराजमान हैं. जन-जन के आराध्य भगवान राम के नाम स्मरण करने मात्र से सभी कष्ट दूर हो जाते हैं. संत महापुरुषों व राम भक्तों के बलिदानों के बाद राम मंदिर निर्माण का शुभ अवसर आया है. अयोध्या में भव्य रूप से बन रहा श्रीराम मंदिर सनातन धर्म का प्रमुख केंद्र होगा. सभी को भगवान राम के जीवन आदर्शों को अपनाकर देश व समाज की उन्नति में योगदान देना चाहिए.