उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधिकारियों को नहीं खबर, नेता कर रहे उद्घाटन, मदन कौशिक का चढ़ा पारा - Cabinet Minister Madan Kaushik latest news

कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने अपने चहेते नेताओं को सीसीआर टावर सभागार में जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा क्षेत्र में किसी भी कार्य का श्री गणेश बिना अधिकारियों के न करें. काम होने के बाद ही सोशल मीडिया पर इसका प्रचार करें.

madan-kaushik-reprimanded-his-favorite-haridwar-leader
मदन कौशिक ने जमकर लगाई फटकार

By

Published : Jul 5, 2020, 8:18 PM IST

हरिद्वार:उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक अपनी तेज-तर्रार राजनीति के लिए जाने जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि उन्होंने हरिद्वार की राजनीति की पूरी तरह से बदलकर रख दिया है. मगर उनकी ही टीम के कुछ लोग उनका खेल बिगाड़ देते हैं. आलम यह है कि योजनाओं की जानकारी खुद अधिकारियों को नहीं होती, मगर चहेते नेता पहले ही क्षेत्र में पहुंचकर नारियल फोड़कर योजना का श्री गणेश कर देते हैं.

मामला हरिद्वार के सीसीआर टावर का है, जहां मदन कौशिक कुछ अधिकारियों और अपने तमाम कार्यकर्ताओं सहित पार्षदों की बैठक ले रहे थे. तभी पार्षदों ने विकास कार्यों को लेकर अपना दर्द कैबिनेट मंत्री को बताना शुरू किया. जिसके बाद पूरा मामला सामने आया कि मदन कौशिक के ही बेहद खास नेता फेसबुक पर फोटो डालने और बधाई लूटने के लिए किसी कार्य को शुरू होने से पहले ही उसका उद्घाटन कर वाहवाही लूटने में लगे हुए हैं.

मदन कौशिक ने जमकर लगाई फटकार

पढ़ें-हरेला पर्व पर डेढ़ करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य, अबतक हुए पौधारोपण का नहीं कोई हिसाब

जैसे ही इस बात की जानकारी पार्षदों ने मंत्री मदन कौशिक को दी, मदन कौशिक का पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया. मंत्री ने कैमरे, मीडिया की परवाह किये बिना अपने खासम-खास नेताओं को फटकार लगाना शुरू कर दिया. मदन कौशिक ने बगल में बैठे बीजेपी नेता नरेश शर्मा से सबसे पहले सवाल किया और पूछा कि आखिरकार बिना अधिकारियों के किसी काम का उद्घाटन आप कैसे कर सकते हैं? जैसे ही पार्षदों ने बोलना शुरू किया वैसे ही मदन कौशिक ने नरेश शर्मा को जमकर फटकार लगाई.

पढ़ें-नैनीतालः कोसी नदी में बहीं 3 महिलाएं, एक का शव बरामद

मदन कौशिक हरिद्वार के अपने इन नेताओं से परेशान हैं. आलम यह है कि योजनाओं की जानकारी खुद अधिकारियों को नहीं होती. मगर कुछ नेता पहले ही क्षेत्र में पहुंचकर नारियल फोड़कर योजना का श्री गणेश कर देते हैं. मंत्री को यह खबर बाद में या तो स्थानीय नेताओं से पता चलती है या फिर सोशल मीडिया से. नरेश शर्मा के बहाने मदन कौशिक ने सभी नेताओं को संदेश देने का काम किया है कि पहले काम करके दिखाएं बाद में वाहवाही लूटने के लिए सोशल मीडिया का इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details