हरिद्वारः शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने अखाड़ा परिषद को कुंभ के कार्यों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया. साथ ही तत्कालीन हरीश रावत सरकार में हरकी पैड़ी में गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के फैसले पर अध्ययन कराने के बाद निरस्त करने की बात कही. वहीं, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष नरेंद्र गिरी ने कहा कि कुंभ 2021 में कोरोना का प्रकोप रहा तो भी अखाड़े के देवी-देवता और साधु-संत गंगा स्नान करेंगे.
शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि कुंभ मेले के स्वरूप को लेकर सरकार की ओर से तैयारी की जा रही है. अभी तक कुंभ मेले में किसी प्रकार का परिवर्तन नहीं है. कुंभ मेला भव्य होगा और कोरोना वायरस के बावजूद भी कुंभ मेला आयोजित होगा. साथ ही कहा कि हरकी पैड़ी से डाम कोठी तक बह रही गंगा को स्कैप चैनल घोषित करने के बाद पूर्व सीएम हरीश रावत ने माफी मांगी है. ऐसे में इस फैसले का पूरा अध्ययन किया जाएगा. उसके बाद ही इस फैसले को निरस्त किया जाएगा.