उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रयागराज से भव्य होगा हरिद्वार महाकुंभ, चलेगी शटल ट्रेन और वाटर एंबुलेंस - महाकुंभ पर मनसुख मांडविया

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर मदन कौशिक ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और जहाजरानी मंत्री से मुलाकात की. इस दौरान ऋषिकेश-हरिद्वार डबल लेन बनाने पर स्वीकृति देते हुए फास्ट ट्रेक सर्वे करने के निर्देश भी दिये गए. देहरादून, लक्सर और हरिद्वार के बीच 10 मिनट के अन्तराल पर शटल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है. साथ ही ऋषिकेश से हरिद्वार मेला अवधि के लिये वाटर एंबुलेंस चलाने का भी निर्णय लिया गया है.

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल और मदन कौशिक.

By

Published : Sep 16, 2019, 9:47 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 10:38 PM IST

हरिद्वार/दिल्ली:2021 में कुंभ मेले की तैयारियों को लेकर सरकार ने कवायद तेज कर दी है. इसी कड़ी में आज सोमवार को शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक ने दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल और जहाजरानी मंत्री से मुलाकात की. दोनों मंत्रियों के साथ हुई बैठक के बाद कुंभ को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए हैं.

मदन कौशिक की जहाजरानी मंत्री से मुलाकात.

रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि प्रयाग मेला-2019 से अधिक सुविधाएं हरिद्वार में होने वाले महाकुंभ-2021 में उपलब्ध कराई जाएंगी. बैठक में महाकुंभ मेला की विशेष परिस्थितियों को देखते हुये हरिद्वार लाल पुल के समीप रेलवे ओवर ब्रिज की स्वीकृति दी गई है. इसके अलावा ऋषिकेश-हरिद्वार डबल लेन बनाने पर स्वीकृति देते हुए फास्ट ट्रेक सर्वे करने के निर्देश भी दिये गए. बैठक में देहरादून, लक्सर और हरिद्वार के बीच 10 मिनट के अन्तराल पर शटल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.

शहरी विकास मंत्री मदन कौशिक

पढे़ं-त्रिवेंद्र सरकार के निर्णय के खिलाफ 'अपने', फैसले को बताया गलत

उन्होंने कहा कि ऋषिकेश रेलवे स्टेशन, ज्वालापुर, रायवाला और मोतीचूर में भी एक-एक फुट ओवरब्रीज की आवश्यकता है. रेलवे स्टेशन रायवाला, लक्सर, ज्वालापुर फाटक, टिबड़ी फाटक पर अंडर पास की आवश्यकता है. इसके अलावा महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म, शौचालय बनाने की आवश्यकता है.

वहीं केंद्रीय जहाजरानी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) मनसुख मांडविया ने बताया कि ऋषिकेश से हरिद्वार मेला अवधि के लिये वाटर एंबुलेंस चलाई जायेगी. साथ ही फ्लोंटिग डिवाइस प्लेटफॉर्म में स्नान की सुविधा का इंतेजाम भी किया जाएगा.

Last Updated : Sep 16, 2019, 10:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details