हरिद्वार: उत्तराखंड में कोरोना वायरस मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. हरिद्वार में मंगलवार को कोरोना वायरस के दो नए मरीज सामने हैं. इन मरीजों में एक 25 मई को भूपतवाला क्षेत्र में मदन कौशिक के कार्यक्रम में मौजूद था. अपने कार्यक्रम में कोरोना पॉजिटिव मरीज के शामिल होने की जानकारी मिलने के बाद भी मदन कौशिक बेफिक्र होकर कई कार्यकमों में शिरकत कर रहे हैं. मदन कौशिक मंगलवार को बीइंग भागीरथ कार्यक्रम में शामिल हुए हैं.
मदन कौशिक के मुताबिक इस विषय पर कार्यक्रम संयोजकों से उनकी बातचीत हुई है, जिसमें पता चला कि कोरोना पॉजिटिव संबंधित व्यक्ति उनके आने से पहले ही कार्यक्रम से चला गया था. कौशिक ने कहा कि वो लगभग 11 बजे कार्यक्रम में शामिल हुए थे, लेकिन उससे पहले ही व्यक्ति कार्यक्रम से जा चुका था. कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उनके द्वारा किसी तरह की लापरवाही नहीं की जा रही है. उनके हर कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाता है.