हरिद्वार: देर रात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर हरिद्वार के वरिष्ठ भाजपा नेताओं की एक बैठक बुलाई. जिसमें वे खुद किसी कारणवश नहीं पहुंच पाये. जिसके बाद उनके बेटे आयुष कौशिक ने पूरी बैठक का नेतृत्व किया. उन्होंने 2022 चुनाव को लेकर कई रणनीतियां भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बनाई. इसके बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि मदन कौशिक इस बार अपने बेटे को हरिद्वार विधानसभा सीट से लड़ाने के मूड में नजर आ रहे हैं.
बैठक में सम्मिलित हुए भाजपा नेता विशाल गर्ग ने बताया की बैठक प्रदेश अध्यक्ष मदन कोशिक के सोशल मीडिया को लेकर रखी गई थी. जिसमें किसी कारणवश प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद उनके बेटे ने उस बैठक को लिया. बैठक में कई तरह की रणनीति के साथ ही 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई. साथ ही उनके सोशल मीडिया पेज को किस तरह और बेहतर किया जाए, इसके लिए सुझाव भी मांगे गए.
पढ़ें-चुनावी रणनीति बनाने में जुटे गोदियाल, बीजेपी की मीटिंग को बताया 'भय मंथन बैठक'
इस बात को खुद बीजेपी नेता विशाल गर्ग ने माना कि ऐसा पहली बार देखने को मिला है कि मदन कौशिक के बेटे आयुष कौशिक ने कोई बैठक ली हो. ये पहली बार है जब वह इस तरह किसी बैठक में शामिल हुए हो. इस घटनाक्रम के बाद सियासी गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. कयास लगाये जा रहे हैं कि आने वाले विधानसभा चुनाव में मदन कौशिक अपने बेटे आयुष को मौका दे सकते हैं.