उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तुम इतना जो मुस्कुरा रहे हो... मदन कौशिक ने पद से हटाए जाने वाले सवाल को हंसकर टाला - removed from the post of Uttarakhand BJP President

रुड़की सिविल अस्पताल में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ब्लड कैंप का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल को मदन कौशिक ने हंसकर टाल दिया.

Inauguration of blood camp
ब्लड कैंप का उद्घाटन

By

Published : Aug 3, 2022, 4:51 PM IST

Updated : Aug 3, 2022, 5:13 PM IST

रुड़कीःभाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने हरिद्वार जिले के रुड़की सिविल अस्पताल में ब्लड कैंप का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है जो कि किसी का जीवन बचा सकता है. उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को समय-समय पर रक्तदान करते रहना चाहिए. हालांकि, मदन कौशिक ने खुद रक्तदान नहीं किया. इस दौरान मदन कौशिक ने प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने और नई जिम्मेदारी मिलने की उम्मीद के सवाल को हंसकर टाल दिया.

बुधवार को रुड़की सिविल अस्पताल में सामाजिक संगठन यूथ फॉर सोसायटी की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने फीता काटकर किया. इस दौरान उन्होंने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए रक्तदान के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि रक्तदान से बढ़कर कोई दान नहीं है. उन्होंने लोगों से रक्त दान करने की अपील की.

मदन कौशिक ने पद से हटाए जाने वाले सवाल को हंसकर टाला.
ये भी पढ़ेंः यशपाल आर्य बोले- पहाड़ों पर मचा है त्राहिमाम, हवाई बातें कर रही सरकार

इस दौरान विपक्ष द्वारा भाजपा सरकार पर जिला पंचायत चुनाव न कराए जाने के आरोप पर कौशिक ने कहा कि यह सुप्रीम कोर्ट की बाध्यता है. इसके लिए समिति का गठन हो गया है. जल्द ही चुनाव संपन्न करवाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह विपक्ष का डर है जो इस प्रकार के आरोप लगा रहे हैं. वहीं, प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने के सवाल को कौशिक ने हंसकर टाल दिया.

Last Updated : Aug 3, 2022, 5:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details