लक्सर:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और तहसील में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मचा हुआ है. एहतियातन उप जिलाधिकारी पूर्ण सिंह राणा ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसमें उन्होंने आवश्यक काम के अलावा तहसील और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दो दिन के लिए बंद करने को कहा है. साथ ही पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी किया गया है.
पढ़ें-उत्तराखंड में गुरुवार को मिले 199 कोरोना पॉजिटिव, कुल संख्या हुई 7,065
बता दें लक्सर में एक पत्रकार की करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र के लोग काफी डरे हुए हैं. वहीं पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी के चलते लक्सर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लक्सर तहसील को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है. इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और लक्सर तहसील में आवश्यक काम के अलावा आमजन के आवागमन पर रोक लगा दी गयी है. वहीं सुरक्षा को देखते हुए इन दोनों जगहों को सैनिटाइज किया जा रहा है, जिससे करोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
कोरोना पॉजिटिव मिलने पर इलाके को किया सैनिटाइज. वहीं लक्सर उप जिलाधिकारी पूरण सिंह राणा ने बताया कि लक्सर में एक पत्रकार की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. पत्रकार का तहसील में काफी आना-जाना रहा है. इसी के मद्देनजर पूरी तहसील परिसर को सैनिटाइजर किया जा रहा है. साथ ही 2 दिन के लिए आवश्यक काम के अलावा लोगों के आने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.