उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

लक्सर: जमात से लौटे 52 लोग क्वॉरंटाइन

दिल्ली और अन्य शहरों के जमात से लौटे करीब 52 लोगों को जिला प्रशासन ने क्वॉरंटाइन किया है.

quarantined
जमात से लौटे 52 लोग क्वॉरंटाइन

By

Published : Apr 1, 2020, 11:09 PM IST

लक्सर: दिल्ली और अन्य शहरों के जमात से लौटे करीब 52 लोगों को जिला प्रशासन ने चिन्हित करते हुए क्वॉरंटाइन कर दिया है. जिला प्रशासन के मुताबिक जमात से वापस लौटे लोग खरंजा गांव के चार घरों में कुछ दिन रूके हुए थे.

ऐसे में उन घरों पर नोटिस चस्पा करते हुए उन परिवारों को भी क्वॉरंटाइन कर दिया गया है. साथ ही 3 लोगों में कोरोना के संदिग्ध लक्षण दिखने पर हरिद्वार के आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

येभी पढ़ें:लॉकडाउन के चलते उत्तराखंड में पेड़-पौधे भी हुए 'डाउन'

जिला प्रशासन ने लक्सर क्षेत्र में जिन 52 लोगों को क्वॉरंटाइन किया है. उनमें सुलतानपुर गांव में 23, खरंजा-कुतुबुपर गांव में 12, मखियाली खुर्द गांव में 8, नरोजपुर गांव में 8 और गढ़ी सांगीपुर के 4 लोग शामिल हैं.

लक्सर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ अनिल ने बताया कि सभी लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद क्वॉरंटाइन किया गया है, जबकि 3 लोगों में बुखार और खांसी की शिकायत के बाद हरिद्वार आइसोलेशन वॉर्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details