उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की में दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेमिका के दो बच्चों को प्रेमी ने गंगनहर में फेंका - रुड़की दो बच्चों को गंगनहर में दिया धक्का

रुड़की में एक शख्स ने अपनी प्रेमिका के दो बच्चों को मारने की इरादे से गंगनहर में धक्का दे दिया. घटना में एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

Roorkee Crime News
Roorkee Crime News

By

Published : Jan 17, 2021, 4:01 PM IST

रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों को गंगनहर में धक्का दे दिया, जिसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे की जल पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.

गंगनहर में बच्चे की तलाश करती जल पुलिस.

मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि साल 2019 में महिला के पति की होली के दिन मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपने कथित प्रेमी के घर (लाखन) दोनों बच्चों को लेकर चली गई थी. तब से वह लाखन के साथ ही ग्राम दहियाकी में किराए पर रह रही थी.

बताया जा रहा है 16 जनवरी को जब महिला काम करने एक कंपनी में गई थी, तब लाखन के साथ दोनों बच्चे घर पर ही था. जिसके बाद आरोपी लाखन दोनों बच्चो को गंगनहर के पास ले गया और एक-एक करके दोनों को नहर में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया.

प्रेमिका के दो बच्चों को प्रेमी ने गंगनहर में फेंका.

पढ़ें- कश्मीर के युवाओं को गुमराह कर रहा पाक : शीर्ष सैन्य अधिकारी

ऐसे हुआ घटना का खुलासा

प्रेमी लाखन दोनों बच्चों से नफरत करता था और उन्हें रास्ते से हटाना चाहता था. 16 जनवरी को जब सुमन फैक्ट्री में काम करने गई, तभी कथित प्रेमी ने मौका पाकर दोनों बच्चों को मंगलौर कोतवाली क्षेत्र स्थित गंगनहर में धक्का दे दिया और बच्चों के गुम होने की जानकारी दी. जिसके बाद ग्रामवासियों ने पुलिस को बच्चों के गुम होने की सूचना दी.

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए बच्चों की तलाश शुरू की. पुलिस ने जब गहनता से प्रेमी लाखन से पूछताछ की तो सारा माजरा सामने आ गया. पुलिस ने बड़े बेटे जिसकी उम्र 7 साल है उसका शव आसफनगर झाल से बरामद कर लिया है. दूसरे बच्च की तलाश की जा रही है. इसके लिए जलपुलिस और एनडीआरएफ की टीमों को काम पर लगाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details