रुड़की: मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. एक प्रेमी ने अपनी प्रेमिका के दो मासूम बच्चों को गंगनहर में धक्का दे दिया, जिसमें एक बच्चे की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरे बच्चे की जल पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया है.
मंगलौर कोतवाली में घटना का खुलासा करते हुए एसपी देहात एसके सिंह ने बताया कि साल 2019 में महिला के पति की होली के दिन मौत हो गई थी. इसके बाद वह अपने कथित प्रेमी के घर (लाखन) दोनों बच्चों को लेकर चली गई थी. तब से वह लाखन के साथ ही ग्राम दहियाकी में किराए पर रह रही थी.
बताया जा रहा है 16 जनवरी को जब महिला काम करने एक कंपनी में गई थी, तब लाखन के साथ दोनों बच्चे घर पर ही था. जिसके बाद आरोपी लाखन दोनों बच्चो को गंगनहर के पास ले गया और एक-एक करके दोनों को नहर में धक्का दे दिया. पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर एक बच्चे का शव बरामद कर लिया है और दूसरे की तलाश जारी है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया.