हरिद्वार: सिडकुल थाना क्षेत्र में युवती के साथ छेड़खानी का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं सिरफिरे आशिक ने युवती को धमकी दी है कि यदि उसने धर्म बदलकर उससे शादी नहीं की तो वो उस पर तेजाब फेंक देगा. सिरफिरे आशिक की इस धमकी से पूरा परिवार डरा हुआ है. पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इसके अलावा कनखल थाना क्षेत्र में शराब के नशे में कुछ युवकों द्वारा एक व्यक्ति से मारपीट करने का मामला भी सामने आया है.
पीड़िता ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि बुधवार शाम को वह अपने भाईयों के साथ पेंटागन मॉल गई थी. यहां पर रिजवान निवासी रावली महदूद ने जबरदस्ती पकड़ने की कोशिश की, लेकिन जब युवती ने विरोध किया तो आरोपी दूर चला गया. आरोप है कि जब युवती मॉल से वापस अपने घर जा रही थी तो रिजवान ने उसे डैंसो चौक पर रोक लिया और उसे जबरदस्ती अपने साथ चलने के लिए कहने लगा. इसके साथ ही उस पर धर्म परिवर्तन कर शादी करने का दबाव भी बनाने लगा
पढ़ें-हल्द्वानी: पारिवारिक कलह के चलते युवक ने ब्लेड से काटी गर्दन, हालत गंभीर
युवती की आरोप है कि इस दौरान आरोपी के हाथ में तेजाब की बोतल भी थी और उसने धमकी दी कि यदि उसने उसकी बात नहीं मानी तो वो तेजाब उसके ऊपर फेंक देगा. आरोपी ने लड़की की स्कूटी को भी अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा दिया था. आरोपी ने धमकी दी है कि शादी नहीं करने पर वो उसके परिवार को भी जान से मार देगा. अपने आप को बचाने के लिए आखिर में जब लड़की ने शोर मचाया तो वहां पर भीड़ इकठ्ठी हो गई. इसके बाद आरोपी वहां से भाग गया. इंस्पेक्टर सिडकुल प्रमोद उनियाल ने बताया की इस मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. साथ ही इस मामले की जांच की जा रही है.
शराबियों ने की मारपीट: कनखल थाना क्षेत्र में भी मारपीट का मामला सामने आया है. श्रीचंद्रपुर अपार्टमेंट पहाड़ी बाजार ने रहने वाले सुशील ने पुलिस को बताया कि बुधवार देर रात को कुछ लोग अपॉर्टमेंट के गेट पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे. उन्होंने अपनी गाड़ी भी गेट के बीचोंबीच खड़ी कर रखी थी. सुशील का कहना है कि उन्होंने शराब पी रहे थे. युवकों से अपनी गाड़ी साइड में करने को कहा, ताकि वे वहां से निकल सके. लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी. जब सुनील ने दोबारा से युवकों को गाड़ी साइड में करने को कहा तो उन्होंने मारपीट करनी शुरू कर दी. सुनील की चिल्लाने की आवाज सुनकर उनकी पत्नी और बेटा समक्ष भी वहां पहुंच गए और उन्हें छुड़ाने लगे.
पढ़ें-लक्सर में युवक ने मांगे कार के बदले पैसे, दबंगों ने कमरे में बंद कर पीटा
आरोप है कि आरोपियों ने उनके बेटे का साथ भी मारपीट की. इसके साथ ही उनकी पत्नी के साथ भी गाली-गलौज करते हुए अभद्रता की. उन्हें और उनके बेटे को काफी चोटें आई हैं. सुनील ने पुलिस से की शिकायत में कहा है कि उन्हें और उनके परिवार को आरोपितों से जान का खतरा है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी मुकेश चौहान ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से आरोपियों की पहचान कराई जा रही है.