रुड़कीः एक प्रेमी जोड़े ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर दी. बताया जा रहा है कि दोनों यूपी के रहने वाले थे और भगवानपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र में काम करते थे. महिला शादीशुदा थी और उसके दो बच्चे भी हैं. महिला का पति किसी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है. पुलिस ने मामले में छानबीन शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार, भगवानपुर थाना क्षेत्र के खेलपुर के जंगल में एक प्रेमी जोड़ा बदहवास हालत में पड़ा मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को उपचार के किए रुड़की सिविल अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों में महिला को मृत घोषित कर प्रेमी का उपचार शुरू किया. कुछ ही देर में उपचार के दौरान प्रेमी ने भी दम तोड़ दिया. थाना पुलिस ने दोनों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है.