उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की की सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग, बुझाने में लगे 8 घंटे - रुड़की सुपर साइन फैक्ट्री में लगी आग

भगवानपुर के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फ्लेक्सी रोल बनाने वाली सुपर साइन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. मौके पर पहुंची दर्जनों दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया.

fire in Super Sign Factory
सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

By

Published : Aug 10, 2021, 3:58 PM IST

Updated : Aug 10, 2021, 4:09 PM IST

रुड़की: भगवानपुर औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक फैक्ट्री में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, जिसमें सबकुछ जलकर राख हो गया. आग लगने के बाद आस-पास के क्षेत्र में अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने घंटों की मशक्‍कत के बाद आग पर काबू पाया.

भगवानपुर के लकेश्वरी औद्योगिक क्षेत्र में देर रात फ्लेक्सी रोल बनाने वाली सुपर साइन फैक्ट्री में अचानक आग लग गई. कंपनी में मौजूद गार्ड ने मालिक को घटना की सूचना दी. जिसके बाद कंपनी मालिक ने 100 नंबर डायल कर सूचना दी कि उनकी कंपनी में भयंकर आग लग गई है.

सुपर साइन फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें:महंगाई 'राक्षस' खाए जात है, हल्द्वानी में AAP ने केंद्र और राज्य सरकार को कोसा

सूचना पर अग्निशमन की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. लक्सर स्टेशन से दो गाड़ी, सिडकुल स्टेशन से एक गाड़ी, हरिद्वार मायापुर से दो गाड़ी, मंगलौर से एक गाड़ी, रुड़की फायर स्टेशन से दो गाड़ी मौके पर बुलाई गई. बड़ी मशक्कत के बाद सुबह 10 बजे के करीब आग पर काबू पाया जा सका.

मुख्य अग्निशमन अधिकारी नरेंद्र सिंह कंवर और पुलिस टीम ने बताया कि कंपनी के नुकसान का आकलन किया जा रहा है. वहीं, घटना में कंपनी का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया है, जिससे भारी नुकसान की आशंका है.

Last Updated : Aug 10, 2021, 4:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details