रुड़कीःहर साल ही तरह इस बार भी शहर भर में भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव का आयोजन बीते 11 सालों से लगातार होता आ रहा है. इस बार इस यात्रा के 12 साल पूरे हो जाएंगे. आयोजकों ने बताया कि यात्रा शाम को सिविल लाइन बाजार से निकलकर नगर के विभिन्न जगहों से होते हुए शिव मंदिर पहुंचेगी. जहां पर पहले श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ को भोग लगाएंगे. जिसके बाद भंडारे का आयोजन किया जाएगा.
शुक्रवार को बस स्टैंड पर स्थित एक होटल में आयोजित प्रेसवार्ता में आयोजकों ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि हर साल की भांति इस बार भी कल यानि शनिवार को रथ यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान उन्होंने बताया कि भगवान श्री जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरुआत करीब शाम 5 बजे से होगी. जो शहर भर में निकलेगी. रथ यात्रा सिविल लाइन बाजार से शुरू होकर नगर निगम, मेन बाजार, पहाड़ी बाजार, बीटी गंज, प्रेम मंदिर, शताब्दी द्वार से होते हुए वापस सिविल लाइन में स्थित शिव मंदिर में समाप्त होगी. वहीं, श्रद्धालुओं के लिए कमेटी ने एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया है. जहां पर सभी श्रद्धालु भगवान श्री जगन्नाथ को भोग लगाने के बाद भंडारे में शामिल होंगे.