हरिद्वार: देशभर में प्रथम पूज्य भगवान गणपति बप्पा की पूजा (Worship of Ganpati Bappa) बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है. जगह जगह भगवान गणपति की प्रतिमा स्थापित (Statue of Lord Ganpati installed) की गई है. मानों गणपति बप्पा के जयकारों से आज पूरा देश गूंज रहा है. वही, हरिद्वार के गीता भवन में गणपति की प्रतिमा (Statue of Ganpati in Gita Bhawan Haridwar) लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. यहां भगवान गणेश की प्रतिमा मानो जैसे जीवंत हो गई हो. क्योंकि मूर्ति की आंखें और सूंड मूवमेंट कर रही है. ऐसा पहली बार हरिद्वार में देखने को मिल रहा है. मूर्ति को परीडा मूर्ति कला केंद्र (Parida Sculpture Center) द्वारा गणपति का बाल रूप दिया गया है.
श्री महामाया गणपति संगठन (Shree Mahamaya Ganpati Organization) के संयोजक धीरज अनेजा ने कहा हर साल हमारे द्वारा हरिद्वार में अलग अलग टीम के साथ गणपति की स्थापना की जाती है. इससे पहले हम सौंफ, अनाज, कोरोना थीम के गणपति भी गीता भवन में स्थापित कर चुके हैं. इस बार हमने गणपति को वास्तविक रूप देने का प्रयास किया है. इसलिए हमने मूर्ति की आंखें और सूंड में मूवमेंट कराया है, जो अपने आप में दिव्य और अद्भुत दिख रहा है.
ये भी पढ़ें:आज गणेश चतुर्थी देगी अति उत्तम फल, गणपति की स्थापना संग ऐसे करें बप्पा का स्वागत
वही, पंडित अधीर कौशिक ने सभी को गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा प्रथम पूज्य भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता हैं. आज हरिद्वार के गीता भवन में स्थापित मूर्ति को देखकर ऐसा ही लग रहा है कि वाकई साक्षात भगवान श्री गणेश यहां विराजे हो. मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे शांभवी धाम और काली सेना के प्रमुख आनंद स्वरूप ने कहा आज विघ्नहर्ता हरिद्वार के गीता भवन में विराजमान हो गए हैं. मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि वह एक बार यहां जरूर आए और गीता भवन के गणपति के दर्शन करें.