उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बहादराबाद पुलिस की सक्रियता से कार लूट की साजिश नाकाम, लुटेरे फरार - Bahadarabad police station

बहादराबाद थाना पुलिस (Bahadarabad Thana Police) की सक्रियता से लूटी गई कार को पुलिस ने बरामद (Stolen car recovered by police) कर लिया है. इस दौरान कार लुटेरे मौके से फरार होने में कामयाब रहे. वहीं, एक और मामले में शराब पार्टी के दौरान लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग (aerial firing at liquor party) करने वाले ठेकेदार के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है. साथ ही बिजली विभाग के 5 लोगों के खिलाफ भी पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की है.

Etv Bharat
पकड़ी गई लूटी गई कार

By

Published : Dec 1, 2022, 2:35 PM IST

हरिद्वार: बहादराबाद थाना पुलिस की सक्रियता से भगवानपुर से लूट कर लाई जा रही कार को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. इस दौरान कार लूटने वाले दोनों आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे. आरोपियों ने पुलिस से भागने के लिए बैरियर भी उड़ा दिए. अब पुलिस ने इस मामले में दो अज्ञात लुटेरों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात करीब एक बजे बहादराबाद पुलिस को सूचना मिली की भगवानपुर थाना क्षेत्र से तीन से चार लुटेरों ने एक SX4 कार को लूट लिया है. कार रुड़की के रहने वाले एक व्यक्ति की है. पीड़ित के साथ मारपीट कर उसे सड़क किनारे फेंक दिया. इस सूचना के आधार पर बहादराबाद थाना पुलिस भी तत्काल एक्शन में आ गई. भगवानपुर की ओर से आने वाले मुख्य सड़क पथरी पुल पर पुलिस ने बैरिकेडिंग करा कर वाहनों की जांच शुरू की. इसी दौरान भगवानपुर की ओर से तेज गति से आती एक कार को पुलिस ने रुकने का इशारा किया. कार चालक बैरियर को तोड़ते हुए आगे निकल गया.

पढे़ं-उत्तराखंड में धर्मांतरण एक्ट के बाद कड़े होंगे कानून, सीएम धामी ने कही ये बात

इससे पहले ही पुलिस ने सड़क पर एक ट्रक को खड़ा करवा दिया. जिसके चलते लुटेरे आगे नहीं भाग पाए. लुटेरे कार को सड़क पर ही छोड़ झाड़ियों में भाग निकले. यह वही गाड़ी थी जिसे भगवानपुर से हथियारों के बल पर लूटा था. गनीमत यह रही कि बदमाशों द्वारा बैरिकेडिंग को मारी गई टक्कर में कोई पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. थानाध्यक्ष बहादराबाद नितेश शर्मा ने बताया पकड़ी गई कार को भगवानपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया है. थाने में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं.

पढे़ं-उत्तराखंड में सरकारी नौकरी: UKPSC ने निकाली वैकेंसी, 12वीं पास भी कर सकते हैं अप्लाई

पार्टी के दौरान फायरिंग करना पड़ा महंगा:कोतवाली ज्वालापुर क्षेत्र में चल रही एक शराब की पार्टी के दौरान अपनी लाइसेंसी पिस्टल से कई राउंड हवाई फायरिंग करना एक ठेकेदार को भारी पड़ गया. लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जहां ठेकेदार की लाइसेंसी पिस्टल व लाइसेंस जब्त कर ली. बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर सहित कुल 5 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान किया गया.

कोतवाली ज्वालापुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि जटवाड़ा पुल से सुभाष नगर को जाने वाली नहर पटरी के पास स्थित एक मकान में न केवल कुछ लोग शराब पी रहे हैं. उनमें से एक व्यक्ति कमरे से बाहर निकल कई राउंड हवाई फायरिंग कर चुका है. इस सूचना पर तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे. कोतवाली ज्वालापुर इंचार्ज आरके सकलानी ने जब मामले की जांच की गई तो वहां हवाई फायरिंग लाइसेंसी पिस्टल से होने का पता चला. जिसके बाद पुलिस ने लाइसेंसी पिस्टल धारक ठेकेदार पुलकित पवार निवासी झबरेड़ा से पिस्टल कब्जे में ले ली. साथ ही मौके पर शराब पी रहे बिजली विभाग के 5 लोगों के खिलाफ पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई भी की है.

विद्युत विभाग के जे ई का भी चालान: जिस जगह पर पार्टी चल रही थी और जहां पर हवाई फायरिंग की गई. वहां पर बिजली विभाग का जूनियर इंजीनियर वरुण पंवार भी था. पुलिस ने शराब पीकर हुड़दंग करने के मामले में इस जूनियर इंजीनियर का भी अन्य लोगों के साथ चालान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details