रुड़की: शिक्षा नगरी के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी लूट का मामला सामने आया है. यहां बेखौफ लुटेरे सोसायटी के सहकारी बैंक से 22 लाख 62 हजार 240 रुपयों की लूट कर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.
रुड़की: दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया बड़ी लूट को अंजाम, लाखों रुपए लेकर फरार - रुड़की में अज्ञात बदमाशों ने की लाखों की लूट
![रुड़की: दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया बड़ी लूट को अंजाम, लाखों रुपए लेकर फरार loot-of-millions-of-rupees-in-roorkee](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7627407-thumbnail-3x2-gg.jpg)
17:29 June 15
बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
झबरेड़ा के सहकारी सिमिति के सचिव के मुताबिक आज दोपहर कुछ लोग 22 लाख 62 हजार 240 रुपए की धनराशि जमा करवाने सहकारी बैंक पहुंचे थे. तभी पीछे से अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें डरा धमकाकर उनके हाथों से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष समेत पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे.
पढ़ें-निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत
जिसके बाद उन्होंने ममाले की छानबीन करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. सोसायटी के सचिव तलवार सिंह ने बताया कि आज जब सोसायटी के रहने वाले रमेश और आशु कैश लेकर बैंक पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर कैश लूट लिया. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं की जांचकर बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई है.