उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

रुड़की: दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया बड़ी लूट को अंजाम, लाखों रुपए लेकर फरार - रुड़की में अज्ञात बदमाशों ने की लाखों की लूट

loot-of-millions-of-rupees-in-roorkee
दिन-दहाड़े लुटेरों ने दिया बड़ी लूट को अंजाम

By

Published : Jun 15, 2020, 5:35 PM IST

Updated : Jun 15, 2020, 8:08 PM IST

17:29 June 15

बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम

दिनदहाड़े लुटेरों ने दिया बड़ी लूट को अंजाम

रुड़की: शिक्षा नगरी के झबरेड़ा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े बड़ी लूट का मामला सामने आया है. यहां बेखौफ लुटेरे सोसायटी के सहकारी बैंक से 22 लाख 62 हजार 240 रुपयों की लूट कर फरार हो गये. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

झबरेड़ा के सहकारी सिमिति के सचिव के मुताबिक आज दोपहर कुछ लोग 22 लाख 62 हजार 240 रुपए की धनराशि जमा करवाने सहकारी बैंक पहुंचे थे. तभी पीछे से  अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें डरा धमकाकर उनके हाथों से पैसों से भरा बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. घटना की सूचना के बाद थानाध्यक्ष समेत पुलिस के उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे.

पढ़ें-निजी कंपनी ने बिना परमिशन के खोद डाली सड़क, हादसे को दे रहा दावत

जिसके बाद उन्होंने ममाले की छानबीन करते हुए बदमाशों की धरपकड़ के लिए सघन चेकिंग अभियान शुरू किया. सोसायटी के सचिव तलवार सिंह ने बताया कि आज जब सोसायटी के रहने वाले रमेश और आशु कैश लेकर बैंक पहुंचे, तभी बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने उन्हें पिस्टल दिखाकर कैश लूट लिया. फिलहाल पुलिस तमाम पहलुओं की जांचकर बदमाशों की घेराबंदी में जुट गई है.

Last Updated : Jun 15, 2020, 8:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details